मधवापुर(मधुबनी)।थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर साहरघाट थाना पुलिस ने छापेमारी कर 22 बोतल देशी नेपाली शराब जब्त किया है।लोमा चौक स्थित एक झोला से साहरघाट थाना पुलिस ने बुधवार की शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर 15 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त किया। शराब ले जाने के आरोप में पुलिस ने साहरघाट थाना क्षेत्र के साहर सरदार टोल निवासी सुशील मंडल को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे मामले में उसी दिन गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विशनपुर के समीप से 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। बाइक की डिक्की में रखकर शराब लेकर उतरा की ओर से आने के दौरान दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों की टीम ने दोनों मामलें में कारोबारी को शराब के साथ धर दबोचा। साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की टीम ने शराब जब्त कर आरोपी दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान डिक्की में शराब रखे बाइक को भी जब्त किया गया। इस बाबत एसएचओ श्री पासवान ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारी व शराब सेवन करनेवाले बख्शे नही जायेंगे।