बेनीपट्टी(मधुबनी)। नरेंद्र मोदी नोटबंदी कर देश के गरीब जनता एवं किसानों की हालत दयनीय कर दी है।इसका पीएम को तनिक भी एहसास नहीं है कि उनके एक फैसले से देश के कितने गरीब लोग बैंक की कतार में खड़े होकर स्वर्ग सिधार गये।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.शकील अहमद ने बेनीपट्टी के युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित जन वेदना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।डा.शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों व किसानों के 73 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था,वहीं गरीबों व किसानों की बात कहकर वोट लेने वाले पीएम मोदी गरीबों व किसानों को राहत देने के बजाय देश के पूंतिपतियों के आठ लाख करोड़ के कर्ज को माफ करने के लिए देश में नोटबंदी लागू कर दिया।वहीं डा.अहमद ने कहा कि गरीबों की बात करने वाला पीएम पूंजिपतियों के 1 लाख 40 हजार करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया है।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबें के भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि पीएम लगाता देश से झूठा वादा कर रहे है।उनके नोटबंदी से देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति पैदा हो गयी थी।पीएम कहते थे कि नोटबंदी से देश में कालाधन, भ्रष्टाचार, जाली नोट का कारोबार ओर आतंकवाद पर लगाम लगेगा।लेकिन नोटबंदी के कुछ ही दिनों के बाद मारे गये आतंकवादियों के पास से नये नोट बरामद हुए,जाली नोट भी देश के सामने आ गया।भ्रष्टाचार पर भी लगाम नहीं लगा ओर ना ही देश में काला धन वापस आया,मंत्री ने पूछा कि तब ये नोटबंदी क्यूं, देश की जनता को बैंक व एटीएम के कतार में क्यूं खड़ा कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया,वहीं संचालन बैधनाथ झा ने किया।कार्यक्रम को बेनीपट्टी विधायक भावना झा, जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा,अमानुल्लाह खां,सुभाष झा नन्कू, कृष्णकांत झा, तैयब अंसारी, विजय चौधरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।इससे पूर्व प्रखंड कांग्रेस के द्वारा डा.शकील अहमद व मंत्री मदन मोहन झा को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post