बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 95 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद से साहरघाट पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।जिसमें पुलिस को भारी सफलता मिली है।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेनीपट्टी के राजीव कुमार को 15 बोतल शराब के साथ पहिपुरा से गिरफ्तार किया है।उसकी गिरफ्तारी के क्रम में बाईक के दुर्घटना होने से स्थानीय चौकीदार जख्मी हो गया।वहीं दूसरी ओर बोकहा के सुरेश बासफोर को खिरोदनी टोल के समीप से 80 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ ने बताया कि साहरघाट पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार बेहतर कार्य कर रही है।सुश्री कुमारी ने साहरघाट एसएचओ के कार्यशैली पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि हर हाल में पुलिस शराब के कारोबारी को धर-दबोचेगी।अन्यथा कारोबारी कोई दूसरे काम में जुट जायें।मौके पर एसएचओ प्रेमलाल पासवान, एसआई सीयाराम राय सहित पुलिस बल उपस्थि थे।एसएचओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।