बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बेतौना पंचायत के कछड़ा गोट टोल में शनिवार की सुबह आग लग जाने से करीब पांच लाख मूल्य के सामानों की क्षति हुई है।आग गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी है।आग में पीड़ित मो. अबरारुल हक का जेवरात, अनाज, कपड़ा, जमीन का कागजात सहित कई अन्य सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित ने बताया कि सुबह में उनके घर के लोग खाना पका रहे थें।इसी दरम्यान गैस सिलेंडर के लीकेज होने से घर में आग लग गयी।आग देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया।जब तक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक घर का छप्पड़ उड़ गया।उधर पीड़ित ने बताया कि आग लगने की जानकारी देने के लिए विभाग के सार्वजनिक नम्बर पर कॉल किया गया।परंतु कॉल को नहीं उठाया गया।आग पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर काबू पा लिया।आग में पीड़ित का सारा अनाज जलकर खाक हो जाने के कारण पीड़ित के परिजनों के आगे अब पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।जानकारी दें कि बेतौना पंचायत के कछड़ा गोट टोल के वार्ड न0-13 में शनिवार की सुबह भयानक आग लग गयी थी।जिसमें पीड़ित परिवार के घर में रखे सारे जेवरात जलकर खाक हो गया।उधर आग का जायजा लेने के बाद मुखिया लीला देवी, पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण, शौकत अली नूरी,मो.सादिक हुसैन सहित कई लोगों ने अंचलाधिकारी से अविलंब राहत की राशि देने की मांग की है।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया के द्वारा आग लगने की जानकारी दी गयी है।जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।रिपोर्ट मिलने के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा।