बेनीपट्टी(मधुबनी)। सरस्वती पूजनोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहल शुरु कर दिया है।शनिवार को थाना क्षेत्र के मेघवन यादव टोला स्थित कबीर आश्रम परिसर में एसडीपीओ निर्मला कुमारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लेकर शांति-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हरसंभव सहायता करने की बात कहीं।एसडीपीओ सुश्री कुमारी ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सौहार्द बनाये रखना हर आम आदमी का कर्तव्य है।कुछ स्वार्थी तत्व हर समाज में रहते है, जो समाज में विवाद उत्पन्न कर उसका नाजायज लाभ उठाने में रहते है।जबकि हर आदमी समाज में शांतिपूर्ण ढंग से रहना चाहता है।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा व मूर्ति बिसर्जन को लेकर पूर्व में जो भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।उसी निर्णय पर इस वर्ष भी कार्य होगा।ऐसा कोई भी कार्य नहीं होगा, जो उक्त निर्णय को प्रभावित करता हो।प्रतिबंधित क्षेत्र में बिसर्जन के दौरान किसी प्रकार का कोई डांस अथवा गाना नहीं बजेगा।प्रतिबंधित क्षेत्र के दायरे से बाहर होने के बाद लोग सोईली घाट तक नाच व गाना बजा सकते है।खासकर अश्लील गीत के प्रयोग पर पूर्णरुप से रोक रहेगी।वहीं स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूजा व बिसर्जन के दौरान किसी भी बाहरी लोगों को मत बुलायें, ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर होगी।एसडीपीओ ने बताया कि आगामी सरस्वती पूजा को लेकर बैठक हुई है।प्रशासन एहतियातन सभी प्रकार के कार्रवाई करेगी,ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण बरकरार रह सके।बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह,जिला परिषद् सदस्य खुश्बू कुमारी, प्रभू यादव, बीरेंद्र यादव, हस्सान बद्रर,परवेज आलम,जुबैर अहमद, अमोल झा, मिथिलेश मिश्र, मो.अरसद, अनिल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post