बेनीपट्टी(मधुबनी)। सामाजिक सौहार्द से बढ़कर समाज में कुछ नहीं होता, आपसी सौहार्द ही हमारी पहचान रही है,जिसको किसी भी कीमत नहीं त्यागना है।अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने रविवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करना जानती है।प्रशासन कभी भी नहीं चाहती है कि लोग परेशान हो।हर पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रशासन शांति-व्यवस्था में खलल डालने वालें लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जरा भी नहीं सोचेगी।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि लोग शांतिपूर्वक हर पर्व मनाते है।यही हमारी संस्कृति रही है।अतः आप लोग ऐसा कोई काम नहीं करे, जिससे बेनीपट्टी की छवि को नुकसान हो।बेनीपट्टी प्रक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर आदमी का कर्तव्य है।बैठक में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, मो. जुबैर अहमद, बदरुल हसन, मो.नाजिर, संतोष झा पप्पू, विनोद साह, धर्मेंद्र साह, आनन्द कुमार झा, शिवशंकर पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।