बेनीपट्टी(मधुबनी)। कार्यकर्ताओं की महत्व हर पार्टी में होती है, लेकिन बीजेपी सभी कार्यकर्ताओं को अपने परिवार का सदस्य के तौर पर देखता है,कोई कार्यकर्ता ये न कहें की कोई काम नहीं है,इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव के पड़ोस के गांव को गोद लेकर उस गांव को संवारने का काम करें, वहां के लोगों से मिलकर बीजेपी के बारे में जानकारी दें,गांव में मंदिर की सफाई, स्वच्छता कार्यक्रम चलाने,वृक्षारोपण करने सहित लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम करें.कार्यकर्ता अगर इसी तरह कार्य करते रहे तो आने वाले हर चुनाव में बीजेपी मजबूत स्थिति में होगी।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अरेर के एकतारा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।श्री राय ने कहा कि हर कार्यकर्ता गांव को गोद लेकर सूचना सीधे प्रदेश कार्यालय को दे,ताकि आपके द्वारा किये गये कार्यो को कार्यालय सहेज कर रख सके।वहीं श्री राय ने सभी कार्यकर्ताओं को बड़े ही मजबूती से किसानों की समस्याओं पर आन्दोलन करने की अपील की।इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जिला कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।उपरांत श्री राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सांसद हुकुमदेव  यादव ने कहा कि कार्यकर्ता की बदौलत ही पार्टी आज मजबूत स्थिति में है।सभी कार्यकर्ता अपने बूथ की मजबूती पर कार्य करें, लोगों से मिलकर मोदी सरकार के किये गये कार्यो की जानकारी दें।ताकि विपक्ष लोगों को गुमराह नहीं कर सके।प्रदेश अध्यक्ष को बेनीपट्टी मंडल के पूर्व अध्यक्ष लाल झा ने पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया।मौके पर सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी, विधायक रामप्रीत पासवान, जाले विधायक जिवेश मिश्रा, पूर्व विधायक रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, एमएलसी सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, सुमन कुमार महोसठ, भारत भूषण, संजय राम, बेबी झा, सजल झा, कृष्णेश्वर ठाकुर, देवेंद्र यादव, देवानंद मिश्र सुमन सहित कई नेता मौजूद थें।जिला कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post