मधुबनी में हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो लड़कों ने मिलकर गैंगरेप किया।
घटना सोमवार की शाम सात बजे की बताई गयी है। थाना पुलिस ने त्वरित करवार्इ करते हुए एक आरोपी कमलापट्टी गांव के ललित मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी अरुण मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 11 वर्षीया लड़की को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेज दिया है। थाने में लड़की के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है।
बेनीपट्टी डीएसपी निर्मला कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर कर दी है। डीएसपी ने पीड़ित लड़की व उसके पिता से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएसपी ने पकड़े गए आरोपी ललित मंडल से घटना के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल का भी मुआयना किया । डीएसपी ने फरार दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लड़की शौच करने घर से उत्तर तकिया बांध के तरफ गयी। शौच कर जब वापस आ रही थी तो दोनों लड़के उसका मुंह बंद कर उठाकर तकिया बांध के नीचे ले गए। वहीं घटना को अंजाम दिया।लड़की बेहोश हो गयी तो दोनों छोड़कर भाग गए । घटना के बाद देर रात लड़की को होश आया। वह घर आकर मां व पिता को घटना के बारे में सारी बातें बताई। पीड़ित के पिता ने घटना के खिलाफ पंचायत कराने के लिए कई ग्रामीणों की सूचना दीए लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी। इसके बाद मंगलवार की सुबह हरलाखी थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी ललित मंडल को गांव से ही धर दबोचा। दूसरे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।