बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने मंगलवार की दोपहर अरेर के सिनुआरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में एमडीएम योजना बंद, स्कूल में नामांकित सभी बच्चें अनुपस्थित एवम् स्कूल में प्रतिनियुक्त दस शिक्षकों में से सात शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।स्कूल में निरीक्षण के दौरान सिर्फ दो शिक्षक बीएलओ के कार्य में जुटे हुए थे।बीडीओ के उपस्थिति की सूचना मिलते ही उक्त दोनों शिक्षक भागे-भागे स्कूल पहुंचे।उपरांत बीडीओ ने उपस्थित दोनों शिक्षकों से विद्यालय की स्थिति को लेकर पूछताछ कर स्कूल की स्थिति से अवगत हुए।उधर स्कूल के निरीक्षण में शिक्षकों के अनुपस्थिति को लेकर बीडीओ ने सभी सातों शिक्षकों से कारणपृच्छा नोटिस जारी कर दिया है।बीडीओ ने बताया कि शिक्षकों का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जायेगा।बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से एचएम लक्ष्मी नारायण पासवान ,विभा कुमारी, नवोदिता, कृष्णानंद यादव, अनिता कुमारी, पुनिता देवी व अफसाना खातुन अनुपस्थित पाये गये। हरिप्रकाश एवम् अजमत नदाफ उपस्थित थें,वहीं एक अन्य शिक्षक शशिशेखर झा प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण उपस्थित नहीं थे।वहीं बीडीओ ने बताया कि दोपहर के दो बजे तक विद्यालय में एक भी बच्चें उपस्थित नहीं पाये गये है।जो घोर लापरवाही है। स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को देख खुद बीडीओ भी भौंचक्के रह गये।जानकारी दे कि बेनीपट्टी प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षकों की करतूत के कारण शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।अधिकांश विद्यालय के प्रभारी मुख्यालय में रहकर अपना समय व्यतित करते देखे जाते है।वहीं कुछ प्रभारी बिना काम के ही बीआरसी में बैठे रहते है।