बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में एमडीएम प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने विद्यालय प्रधानाध्यपकों के साथ बैठक कर एमडीएम को लेकर कई निर्देश दिये।एमडीएम प्रभारी ने सभी विद्यालय प्रभारियों को एमडीएम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि एमडीएम को हमेशा साफ-सुथरा रखे, किचेनशेड की सफाई नियमित कराये, वहीं बच्चों को एमडीएम परोसने से पूर्व बर्तन की जांच एवम् एमडीएम पकने के बाद सभी प्रभारी नियमित तौर पर उक्त एमडीएम को सेवन कर जांच कर ही बच्चों को खाने के लिए दे।वहीं एमडीएम प्रभारी ने विद्यालय प्रभारियों को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभारी अपने विद्यालय में कार्यरत रसोईयों को खाना पकाने से पूर्व साबुन से हाथ धुलबाये, ताकि हाथ में छूपी गंदगी एमडीएम को गंदा न करे दे।बैठक में बीआरपी प्रदीप कुमार झा, मिथिलेश मिश्र, अनिसूर रहमान खां, श्रीपति झा, रविंद्र झा, राजकुमार सुमन, मोद कुमार झा, मो.सादिक हुसैन सहित कई प्रभारी मौजूद थे।