बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराब का प्रकोप बिहार बहुत झेल चुका है।अब सरकार ने शराबबंदी कानून को लागू कर बिहार के लोगों की आकांक्षा को पुरा कर दिया है। अब हमलोगों को आगामी 21 जनवरी को बडे़ ही मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला की वो कड़ी बनानी है,जिसे विश्व के लोग देख कर कहेंगे कि बिहार के लोग जो दिल में ठान लेते है,उसे हर हाल में पुरा कर दिखाते है। जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह बुद्धवार को अरेर के बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय में मानव श्रृंखला को लेकर हुई कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।डीएम ने सभी लोगों को सचेत करते हुए कहा कि ध्यान रखे कि मानव श्रृंखला की कड़ी कहीं टूटने न पायें।मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी सैटलाईट के माध्यम से की जायेगी,ये फोटो पूरे विश्व के लोग देखेगें कि कैसे बिहार में शराबबंदी के समर्थन में लोग प्रतिबद्धता दिखाई है।वहीं डीएम ने शराबबंदी पर लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि शराब के कारण महिला व आम लोग बहुत भुगत चुके है।कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी श्री सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक वरणबाल ने संयुक्त रुप से मद्य निषेध के नारे लिखे बैलून को उड़ा कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि शराब से सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं को भुगतना पड़ा है।बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद एक नया माहौल बना है।वहीं एसपी ने सभी से शराबबंदी को समर्थन में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। वहीं कार्यक्रम के मंच पर कला जत्था के कलाकारों ने शराबबंदी के समर्थन में मंचन व नाटक कर लोगों को जागरुक करने का काम किया।जीविका के द्वारा नाटक मंचन कर शराब से होने वाले नुकसान के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।जिसे लोगों के साथ उपस्थिति अधिकारी भी बड़े ही शांति से देखा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश परिमल ने कहा कि बेनीपट्टी में करीब 21 किमी में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जायेगा।जो ऐतिहासिक होगा।कार्यक्रम में अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त हाकिम प्रसाद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद,एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह,बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार,सीओ राकेश कुमार,पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव, एमओ दशरथ प्रसाद यादव, जीविका के सुभाष चंद्र बोस, डॉ एसएन झा सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।