हरलाखी(मधुबनी)। अब्दुल माजिद की रिपोर्ट : हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर एसएसबी कैंप परिसर में शनिवार की सुबह एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।उक्त बात की जानकारी मिलते ही एसएसबी कैंप में अफरा-तफरी मच गयी।आत्महत्या के संबध्ां में कोई भी एसएसबी अधिकारी अथवा जवान मुंह नहीं खोल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसएसबी जवान पंजाब के मनसा जिले के राजा सिंह के पुत्र हवलदार इकबाल सिंह गंगौर कैंप में प्रतिनियुक्त था।शनिवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी,अन्य जवान गये तो हवलदार इकबाल सिंह मृत पायें गये।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जवान का अपने घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।अपुष्ट खबरों के अनुसार मृतक रात में मोबाईल से अपनी पत्नी से बात कर रहा था।उक्त समय भी वो काफी गुस्से में था।उधर घटना की जानाकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, हरलाखी के अनि हनुमान चौधरी दल-बल के साथ गंगौर कैंप पर पहुंच कर शव की तलाशी लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दिये है।प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के जेब से अवकाश संबंधी आवेदन पाया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है।पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आशंका है कि जवान ने खुदकुशी कर लिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक कुछ कहा जा सकता है।उधर एसएसबी कैंप में आत्महत्या की खबर आम होते ही लोगां में बैचेनी देखी गयी।