बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बेनीपट्टी थाना परिसर के मुख्य पथ किनारे शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व पीएचईडी के प्रखंड समनव्यक सुरेंद्र प्रधान ने थाना के पूर्वी भाग में निर्मित शौचालय का जायजा लेकर वहां की भूमि के सीमाकंन का निर्देश देते हुए कहा कि फिलहाल जो शौचालय है, वो किसी के योग्य नहीं रह गया है।शौचालय का अंदरुनी भाग पूर्णरुप से जर्जर हो चुका है।ऐसे में उक्त शौचालय को तोड़कर नया निर्माण कराना होगा।वहीं बताया गया है कि उक्त शौचालय का निर्माण लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कराया जायेगा।जानकारी दें कि बेनीपट्टी का मुख्य बाजार जो करीब चार किमी में फैला होगा,परंतु जनप्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण पूरे बाजार में एक भी जगह शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है।थाना के समीप वर्षो पूर्व स्थानीय विद्यायक के पहल से निर्मित शौचालय गंदगी व कुव्यवस्था  के कारण समय से पूर्व ही ध्वस्त हो गया है।आलम ये है कि उक्त शौचालय से स्वच्छता की उम्मीद के बजाय लोग बीमारी से डरते है।शौचालय का गंदगी मुख्य सड़क से होकर आवाजाही करने वालों लोगों को काफी परेशानी देती है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही उक्त शौचालय को तोड़कर नया निर्माण के लिए पहल किया जायेगा।मौके पर प्रमुख पति सह पूर्व जिला पार्षद राजेश यादव, सुधीर सहनी, बेनीपट्टी पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post