बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुलों में बच्चों के उत्तरपुस्तिका  के मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। मुख्यालय के मध्य विद्यालय संकुल के सभी 11 विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के द्वारा दी गयी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी हो चुकी है। बता दें कि विभागीय निर्देश के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की जांचोपरांत बच्चों के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारित किये जाने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही विद्यालय व संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। इस बाबत संकुल समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि निर्देश के अनुसार सभी शिक्षक फिलहाल कॉपी की जांच के उपरांत अब मूल्यांकन कार्य में जुटे हुए हैं और निर्धारित समय सीमा तक समेकित मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुलों के द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है और सीआरसीसी की मानें तो मूल्यांकन कार्य अब समापन की ओर अग्रसर है। मूल्यांकन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है, जिसे कार्यालय को समर्पित किया जाना है। मूल्यांकन कार्य में मध्य विद्यालय बेनीपट्टी की शिक्षिका विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, सुनीता देवी, विभा कुमारी, सुनीता देवी, शिक्षक रघुवीर राम, प्रा. वि. बेहटा के नंद कुमार झा, सुनीता कुमारी, म. वि. कटैया के पुनीत कुमार झा, प्रियंका कुमारी, आशा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चम्माटोल के शोएब अहमद समेत अन्य शिक्षक भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post