मधुबनी संवाददाता : हमने जो भी जनता से वादें किये थे, वो सारे वादे पूरे किये जा रहे है।जनता के हितों के लिए एक क्रांतिकारी सात निश्चय की योजना को धरातल पर उतारने के लिए सरकार काम कर रही है।दिन-रात एक कर इस योजना से लोगों को जोड़ा जा रहा है।परिणाम सामने है।बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीनें एक हजार रुपये के साथ लोगों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ये बातें सूबें की सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के क्रम में मधुबनी के वाटसन हाई स्कूल में आयोजित चेतना सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को बडे़ ही पारदर्शिता ढंग से लागू की गयी है।आज छात्र इसका लाभ उठा रहे है।सीएम ने वहीं मिथिलांचल के विकास की बात करते हुए कहा कि  मिथिला क्षेत्र के विकास किये बिना सूबें का विकास फलीभूत नहीं हो सकता है।वहीं शराबबंदी पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि आज बिहार के तर्ज पर दुसरा प्रदेश भी शराबबंदी के पक्ष में खड़ा दिख रहा है।शराबबंदी से आज पूरे सूबें में शांति व्यवस्था कायम है।शराबबंदी सूबें के लिए एक क्रांति साबित हो रही है।मधुबनी की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि आज मधुबनी में ही शराबबंदी के कारण हत्या, डकैती, लूट की चर्चा नहीं हो रही है।हर अपराध के ग्राफ में गिरावट हो रही है।शराबबंदी हुई तो सूबें में दुध की खपत बढ़ गयी है।इससे साफ लग रहा है कि लोग अब शराब के बजाय दुध पीना शुरु कर दिये है।गत सात माह में दुध की बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।वहीं सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र के द्वारा 500 व 1000 के नोट को अमान्य कर देने पर केंद्र के साथ देने की बात कहीं।वहीं मंत्री मदन मोहन झा ने चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबें में आज शराबबंदी एवं सात निश्चय योजना के कारण आज बिहार प्रगति की ओर अग्रसर है।वहीं प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि सात निश्चय की योजना आम लोगां तक सरलता से पहुंचे, यही सरकार की निश्चय यात्रा है।वहीं वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकि ने कहा कि सरकार की ये यात्रा साबित कर रही है कि बिहार आज न्याय के साथ विकास कर रही है।गरीबों को मजबूत करना एवं जागरुक करना ही निश्चय यात्रा का सुखद परिणाम है।मधुबनी में चेतना सभा से पूर्व सीएम नीतीश कुमार लखनौर के लौफा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम ने जीविका को संबोधित करते हुए शराबबंदी में आप लोग की भूमिका अहम है।वहीं सीएम लौफा पंचायत में घूम-घूमकर नली-गली, हर घर नल योजना का निरीक्षण किया।उपरांत सीएम सहनी टोला में पहुंच कर शौचालय निर्माण के संबंध में ग्रामीणों से बात की।सीएम के साथ मंत्री कपिलदेव कामत, समीर महासेठ, डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल सहित कई आलाधिकारी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post