बेनीपट्टी(मधुबनी)। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बेनीपट्टी मुख्यालय में छापा मारा. इस दौरान आंबेडकर चौक स्थित परवेज आलम के किराना दुकान पर छापेमारी कर दुकान से कई आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त किया।जब्त वस्तुओं में रजनीगंधा,पान मसाला,शिखर,पान पसंद सहित कई सामानों को जब्त किया। करीब तीस हजार मुल्य के सामानों को जब्त किया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मिलावटी व प्रतिबंधित सामानों की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी की गयी है।विभाग के द्वारा बेनीपट्टी के चार दुकानों को चिन्ह्ति किया गया था,लेकिन छापेमारी की सूचना पर अन्य दुकानदार दुकान को बंद कर फरार हो गये है। अचानक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के छापेमारी की खबर आम होते ही बेनीपट्टी के अधिकांश दुकानदार दुकान को बंद कर फरार हो गये।प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटी व प्रतिबंधित सामान व गुटखा को बेचना गैरकानूनी है।ऐसा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।उन्होंने दुकानदारों से सही सामान की बिक्री सही ढंग से करने को कहा।मौके पर तंबाकू नियंत्रण विभाग के जिला समनव्यक मनोज कुमार झा सहित विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।