बेनीपट्टी(मधुबनी)। राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बेनीपट्टी के लोहिया चौक पर कोटपा अभियान के तहत दर्जनों दुकानों पर छापा मारा।इस दौरान एसडीपीओ ने जहां आम लोगों को नशा नहीं करने की अपील की,वहीं तंबाकू जनित सामाग्री व गुटखा बिक्री करने पर कई दुकानदारों से जुर्माना बसूल की.एसडीपीओ ने दुकानदारों से दुकान के आगे ध्रुमपान संबंधि बोर्ड व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के हाथ तंबाकू जनित सामाग्री नहीं देने की बात कहीं।एसडीपीओ ने लोहिया चौक ,थाना चौक व इंदिरा चौक पर कोटपा अभियान के तहत लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नशापान से समाज में अशांति व अपराध बढता है.नशा करने से न तो नशा करने वालें का भला होता है, ना ही उसके परिवार का।इसलिए न तो खुद नशा करें ना ही किसी को इसके लिए प्रेरित करें ।मौके पर बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थें।