बेनीपट्टी(मधुबनी)।बीएनएन संवाददाता: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हो गयी है।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गयी है।बुद्धवार को बेनीपट्टी के पांच केंद्रो पर परीक्षा प्रारंभ हुई।जहां 515 परीक्षार्थियों में से 16 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रो से अनुपस्थित पाये गये है।जिसकी पुष्टि केंद्राधीक्षकों के द्वारा की गयी है।डा. निलांबर चैधरी महाविद्यालय से 1,श्री लीलाधर उच्च विद्यालय से 4,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से 5,मध्य विद्यालय बेनीपट्टी से 1 एवम् एसएस ज्ञान भारती विद्यालय से 5 परीक्षार्थी गायब पाये गये है।उधर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों के द्वारा लगातार केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा था।एसडीएम राजेश परिमल,एसडीपीओ निर्मला कुमारी,डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल व प्रभारी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार लगातार केंद्रो पर नजर रख रहे थें।