बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:नीतीश कुमार अपने पांच वर्षो के हिसाब देने के बजाय मोदीजी से 16 महीनों का हिसाब मांग रहे है,उनके मंत्री ओर लालू यादव सुबह से ही मोदीजी को चार गाली देकर अपना सुबह का नाश्ता करते है,क्या अतिपिछडा का बेटा होना पाप है,क्या चाय बेचना पाप है,उक्त बातें भाजपा के नंदकिशोर यादव ने हरलाखी विधानसभा के तिसियाही उच्च विद्यालय परिसर में रालोसपा के प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ये बताये की 2010 में लालू के खिलाफ जनादेश लेकर लालू से गठबंधन क्यूं किया.भाजपा के अलग होते ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी क्यूं हुई,उन्होंने लालू यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लालू अपने बेटों को पढा नहीं सके,वो ओर यादवों का क्या भला करेंगे.वहीं उन्होंने कहा कि लालू जी कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे है,जिनके नेता राहुल गांधी उन्हें मंच पर चढने नहीं देते है तो उनके कहने पर जनता क्यूं कांग्रेस को वोट देगी,वहीं सांसद अश्विनी चैबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदीजी ने बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया है,उस पैकेज को सही ढंग से इमानदारीपूर्वक खर्च किये जाये,उसके लिए अब जनता को एनडीए उम्मीदवार को जिताना चाहिए,ताकि मोदीजी एक उस पैसे को सही ढंग से गरीबों के उपर खर्च करने के लिए सिपाही दे सके.वहीं श्री चैबे ने कहा कि बिहार में एनडीए के सरकार बनने पर लोगों को रोजगार,भ्रष्टाचार से मुक्ति,बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी विकास किये जायेंगे.कार्यक्रम में मंच संचालन अजय भगत ने किया.