बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार के लोगों ने लालू का जंगलराज देखा है,अब उस राज में बिहार के लोग वापस नहीं लौटना चाहते है.नीतीश कुमार अपने सत्ता के लोभ में लालू से हाथ मिला लिये है,उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बेनीपट्टी के लोहा उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि,कांग्रेस-जदयू व राजद की सरकारें ने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रही,लोग यहां से पलायन कर रहे है.वहीं मंत्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों के साथ दूसरे प्रदेशों में अन्याय हो रहा है.श्री कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी कि बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने के नारे लगाने वालें नीतीश कुमार को लालू से समझौता करना पडा.उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है.एनडीए की सरकार बनते ही बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार,अपराधमुक्त शासन,किसानों के खेतों को पानी,शिक्षण संस्थान खोले जायेगें.उन्होंने लोगों से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा को बहुमत देकर विजयी बनाने की अपील की.कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार मिश्र ने किया.वहीं कार्यक्रम को लोजपा के महेशचंद्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह,भारत भूषण,धीरेंद्र कुमार झा,राजेंद्र यादव,हरिशचंद्र भारती सहित कई लोगों ने संबोधित किया.