मधुबनी। बिकास झा : बिहार में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूबे में तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. अपनी पहली रैली में मधुबनी में नरेंद्र मोदी ने महागंठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार बतलाया. रैली में मौजूद महिलाओं ने पीएम को एक मैमोरंडम सौंपा जिसमें अंगुठे का निशान था जिसको लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भी यहां के लोगों को लालू-नीतीश और सोनिया शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं.
मोदी का मैथिली प्रेमअपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने मधुबनी के लोगों का मैथिली में अभिनंदन किया और कहा कि मैं पावन मिथिला की भूमि को नमन करता हूं. यहां की पेंटिंग विश्व विख्यात है. मैं यहां के लोगों का हृदय से स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए की इसबार बिहार में सरकार बननी तय है. उन्होंने इलाके के प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया और लोगों को आशीर्वाद देने को कहा. मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है. आठ तारीख को एनडीए की सरकार बनेगी और यहां के मुलाजिम आपके पास खुद पहुंचेंगे और आपकी समस्या सुनेंगे. उन्होंने यहां की महिलाओं के द्वारा दिए गए मेमोरंडम का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पत्र पर अंगुठा लगा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि वह शिक्षित नहीं हैं और इसके लिए महागंठबंधन जिम्मेदार है. यहां कांग्रेस जदयू और राजद ने इतने दिन राज दिया लेकिन यहां के लोगों को शिक्षा नहीं प्रदान कर सके.
![]() |
माननीय प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान दायें से विनोद नारायण झा, अरुण शंकर, रामदेव महतो |
छह सूत्री कार्यक्रमइस रैली में भी मोदी ने लोगों को एनडीए की छह सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि पढाई और कमाई यहां के लोगों को उपलब्ध कराया गया तो यहां से लोगों का पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि दवाई से बुजुर्गों का कल्याण होगा. मोदी ने कहा कि राज्य को बिजली, पानी और सडक से सुसज्जित किया जाएगा. यहां दो तिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. पहले तीन चरणों का रिकार्ड चौथे चरण में टूट रहा है लोग आज खुलकर घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार से ही झारखंड अलग हुआ है और वह आपसे आगे निकल गया है. व्यवसाय के लिए वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग मैं झारखंड चौथे नंबर में है जबकि बिहार 20 वें नंबर पर. बिहार के लोगों का विकास नीतीश कुमार नहीं करना चाहते हैं. यहां पानी भी है और जवानी भी है फिर भी यहां का विकास रुका हुआ है. यहां नदियों की बयार है जिसकी बदौलत किसानों को प्रोत्साहित किया जा सकता है और यहां के युवा में टैलेंट हैं जो यहां का विकास करने में सक्षम हैं. उन्होंने पैकेज का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार को कुल मिलाकर 165 लाख करोड़ हमने दिए जिससे सूबे का विकास करना है.