बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:पतौना ओपी क्षेत्र के अजनौली गांव में 8 सितंबर को हुई दो पक्षों के बीच हिंसक झडप मामले में दर्ज प्राथमिकी में ऐसे लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है जो घटना के दिन तो दूर अन्य दिन भी गांव में नहीं रहते है.द्वितीय पक्ष के वादी ललित पासवान के द्वारा कराये गये प्राथमिकी में अभियुक्त उदय भूषण महराज को कांड का मुख्य आरोपी बनाया गया है,परंतु कांड के मुख्य आरोपी घटना से लगभग पांच दिन पूर्व ही सपरिवार महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित कुंभ मेला में शामिल होने गांव से चले गये थे.दूरभाष पर नासिक से उदय भूषण महराज ने बताया कि गांव में हुई हिसंक झडप से उनका कोई वास्ता नहीं है.वे अपने परिवार के साथ नासिक में है.वहीं कथित आरोपी महराज ने नासिक से उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक को दे दी है।वहीं उदय भूषण महराज के संबधी ने उदय भूषण के परिवार सहित नासिक जाने की रेल टिकट के साथ पुलिस के वरीय अधिकारी को पत्र देकर न्याय करने की गुहार लगायी है।मालूम हो कि गत 8 सितंबर को पतौना ओपी क्षेत्र के अजनौली गांव में विद्युत ट्रांसफरमर लगाने के नाम पर चंदा बसूली के सवाल पर गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झडप हो गयी थी.जिसमें कई लोग जख्मी हो गये थे.घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।