पटना।सूबें के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीनत राम मांझी के छोटे पुत्र को जहानाबाद के मखुदुमपुर पुलिस ने 4.65 लाख रुपये के बरामदगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मांझी के बेटे से राशि के संबध में पूछताछ कर रही है।चुनाव आचार संहित के तहत पुलिस के रुटीन जांच के दौरान पुलिस को मांझी के छोटे पुत्र प्रवीण मांझी के वाहन से राशि बरामद किये गये है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रवीण ने उन्हें राशि के संबध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया है।पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।