बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:प्रखंड के परजुआर पंचायत के डीह टोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत निर्माण होने वाली मुख्य पथ को संबेदक के द्वारा स्थल बदले जाने से भडके ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.संबेदक के कार्यशैली से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह से ही पथ निर्माण पर रोक लगाकर संबेदक पर कार्रवाई की मांग करते हुए सभी सामानों को जब्त कर लिया है.सूत्रों कि माने तो ग्रामीणों ने संबेदक का दो टेªक्टर एवम् एक मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया है.वहीं ग्रामीण पथ निर्माण में बरती जा रही धांधली को लेकर लगातार आन्दोलन कर रहे है.आन्दोलन के दूसरे दिन भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है,वहीं संबेदक ग्रामीणों पर अपना धौंस दिखा रहे है.उधर ग्रामीण मोहन झा,सूर्यनारायण महतो,देवचंद्र राय,महेंद्र मोची,जयनारायण महतो सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि संबेदक के द्वारा राजनीति करते हुए पथ निर्माण के लिए चयनित महादलित टोल के जगह दूसरे टोलों में पथ निर्माण कार्य संपादन कर दिया,वहीं महादलित टोलों में कहीं भी पथ निर्माण नहीं किये जाने से भडके ग्रामीणों ने पथ निर्माण कार्य रोक दिया है.इस संबध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है.जांच के आदेश दिये गये है,रिपोर्ट मिलते ही संबेदक पर कार्रवाई की जायेगी.उधर ग्रामीणों ने बताया कि जब तक संबेदक पर कार्रवाई नहीं होगी,तब तक वे लोग आन्दोलन जारी रखेंगे।