बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः पाली के कौशिक मंडल की विवाहिता पुनम देवी की हत्या व आत्महत्या के बीच दो वर्षीय मासूम आयुषी कुमारी झुल रही है।दो वर्षीय मासूम अपनी मां के मौत से बेखबर अपनी दादी के गोदी से पल भर के लिए भी दूर नहीं होना चाहती है।वहीं उसकी मां की लाश पडी हुई है।परन्तु मासूम इस सबसे दूर खेल में व्यस्त और रो रही दादी को दुलारने में लगी देख बरबस लोगों के आंखों में अनायास आंसू आ जाते है।हर किसी के मन में एक ही ख्याल आता है कि अब इस मासूम की देखभाल कौन करेगा? कौन उसके बचपना की मासूमियत को संभाल कर रख पायेगा।जानकारी दें कि बेनीपट्टी के पाली गांव के कौशिक मंडल की पत्नी पुनम देवी के कथित हत्या के आरोप में मृतका के परिजन ने थाना में ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को आरोपी बना दिया है।जिससे मासूम के भविष्य पर फिलहाल के लिए प्रश्नचिन्ह् लग गया है।थाना परिसर में आरोपी दादी चन्देश्वरी देवी कहती है कि उनके परिवार के सभी सदस्य गुजरात में रहते है।सभी को आरोपी बना दिया गया है।इन सब के बीच अब भी बच्ची दादी के साथ खेलने में मगन है,दादी बार बार बच्ची को देख रोती जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय जब सास खेत में भैंस चरा रही थी,तो बहु की हत्या कैसे कर सकती है।