बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः थाना क्षेत्र के पाली मंझिला टोल में सोमवार की शाम कौशिक मंडल की पत्नी पुनम देवी(26) की संदेहास्पद स्थिति में मौत लटक कर हो गयी। सुरेंद्र मंडल ने ससुराल पक्ष के मृतका के सास,ससुर,पति व देवर पर दहेज न देने पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।घटना की जानकारी होते ही अनि हनुमान चैधरी व सूर्यनाथ तिवारी दल-बल के साथ पाली पहुंचकर लाश को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं मृतका की सास चन्देश्वरी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना के संबध में मृतका के चाचा मधवापुर थाना के औरा गांव निवासी सुरेंद्र मंडल ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार अपनी भतीजी पुनम देवी की शादी पाली के सिघेश्वर मंडल के पुत्र कौशिक मंडल से कराया था।विवाह के समय यथाशक्ति दान-दहेज दिया गया था।बावजूद वर पक्ष के लोग दहेज में जेवर व रकम की मांग करते आ रहे थे,वहीं अक्सर वे लोग उसके भतीजी के साथ मारपीट भी करते थे।वहीं मृतका के चाचा ने थाना में कौशिक मंडल,ससुर सिघेश्वर मंडल,देवर कुणाल मंडल व सास को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है.मृतका का एकमात्र पुत्री आयुषी कुमारी(2) फिलहाल अपने दादी के साथ है।वहीं आरोपी सास ने बताया कि उनकी बहु ने आत्महत्या की है.दान-दहेज का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।घटना के समय वो भैंस चराने बघार गयी थी,ग्रामीणों के सूचना पर आयी तो बहु को आंगन में लेटा पाया,फिर पुलिस को सूचना दी गयी।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।सास को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।अनुसंधानकर्ता को हर पहलुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया है।