बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः त्यौंथ पंचायत के पौआम गांव में सुबह विषाक्त दूध पीने से एक ही परिवार के छह बच्चें बीमार हो गये है।जिनका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चें अब खतरे से बाहर है।पीडित के परिजन अरुण यादव ने बताया कि आज सुबह अमेरिका कुमारी(14),हरिओम कुमार(10)गंगा व यमुना कुुमारी(4) एवम् उनके संबधी सुमित कुमार के पुत्र रवि किशन(5) व विशाल यादव(10) माह के बच्चों को दूध पीने के लिए दिया गया।दूध पीने के बाद अचानक सभी बच्चांे को चक्कर व उल्टी होने लगी।सभी बच्चों को आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया।उधर बच्चों के दूध पीने के बर्तन में मरा हुआ गिरगिट पाये जाने की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गयी।पीएचसी प्रभारी डा.आर के सिंह ने बताया कि सभी बच्चें अब खतरे से बाहर है।निगरानी के लिए फिलहाल बच्चों को रखा गया है।शाम में सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।