हरलाखी(मधुबनी)।प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित करुणा पंचायत के कमलावरपट्टी के समीप बुधवार को नवनिर्मित बियर बांध (पर्वतिया बांध) का उद्घाटन स्थानीय विधायक शालीग्राम यादव ने फीता काट कर किया।उद्घाटन होते ही स्थल पर मौजूद सैकड़ों किसानों ने तालियां बजाकर अपने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये विधायक श्री यादव ने कहा कि तीन साल पहले जब हम क्षेत्र भ्रमण के दौरान करुणा में थे तो यहां के किसानों ने हमें बांध निर्माण करवाने की बात कही थी और हमने जल संसाधन मंत्री जी से आग्रह कर किसानों के लिये यह तोहफा देने का काम किया। इतना ही नहीं इस बांध के निर्माण में खासकर यहां के किसानों का अहम योगदान रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के हीत की हमेशा सोंचते है और किसान के लिये भी कई उल्लेखनीय कार्य भी किये है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा बिहार के आम जनता को विकास के मुद्दे पर बरगलाने का काम कर रही है। एक समय था जब बिहार में चलने लायक पथ नहीं था। राजनेता बिहार को लड़ाई का मैदान बनाकर रख दिया था और आम जनता को दरकिनार किया जा रहा था। जब लोगों ने विश्वास कर नीतीश जी को बिहार के मुख्यमंत्री बनाया तो बिहार विकास की पथ पर चलने लगा। आज बिहार पहले की अपेक्षा काफी बदल गया है और जनता भाजपा की मंसुबों को समझ रही है। आने वाले चुनाव में भाजपा को बिहार की जनता जरुर सबक सिखायेगी। बताते चले कि जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 25 लाख की लागत से चारनाथ नदी में उक्त बांध का निर्माण फुलार कंस्ट्रकशन द्वारा किया गया है। वहीं अवर प्रमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि इस बांध से 6 रेगुलेटर निकलेगा जिससे करुणा, महादेवपट्टी, हरलाखी पंचायत सहित नेपाल के किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे लगभग 13 हजार हेक्टेयर भू भाग में किसान अपने खेतों की सिंचाई कर पायेंगे. मौके पर कमला नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता धर्मवीर कुमार, कनीय अभियंता मो. वसी अख्तर खां, जदयू नेता मुनेश्वर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, यूगलकिशोर यादव, विधायक प्रतिनिधि रामनरेश प्रसाद, रामसेवक ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, रणवीर सिंह, मो. सितारे, इंद्रदेव पांडे, मो. मोकिम सहित अन्य लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post