हरलाखी(मधुबनी)।प्रखंड के सीपीपी महाविद्यालय काॅलेज हिसार बौरहर के छात्र-छात्राओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर अपने गुरुवों को सम्मानित किया. इस दौरान एक तरफ जहां छात्र संबोधन कर अपने गुरु का आशीष लिया तो वहीं दुसरी ओर छात्राओं ने भी संगीत व रंगमंच के माध्यम से गुरु को सम्मानित करने का काम की. वहीं छात्रा मेनका कुमारी, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, राधा कुमारी, कल्पना कुमारी, आरती कुमारी व गुडि़या कुमारी ने कहा कि हमें अपने गुरुओं से जो प्यार स्नेह व ज्ञान मिला वो दुनिया में हमारे लिये सबसे अतुलनीय है और हमें अपने गुरु से आशिष ही चाहिये. हमारे लिये गुरु ही हमारे सबकुछ है. वहीं छात्र उदय कुमार गामी, अंकित कुमार, आकाश कुमार, अरुण कुमार, उमेंश कुमार, महेश कुमार व सुधांशु भगत नागवंशी ने कहा कि हम गुरु का सम्मान करते है ताकि गुरु हमें ज्ञान की ज्योति हमें प्रदान कर सके. गुरु के ज्ञान के बिना इस धरती पर मनुष्य का जीवन अधुरा है. इसलिये हमेंशा गुरु को सम्मान की नजरों से देखना चाहिये. वहीं इस दौरान सभी शिक्षकों को बच्चों ने उपहार स्चरुप भेंट प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही शिक्षकों ने भी बच्चों को आर्शिवचन से अभिभूत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा आरती कुमारी ने की जबकि संचालन छात्र उमेंश कुमार ने किया. मौके पर उप प्राचार्य शत्रुघ्न ठाकुर, प्रो. सुखेश्वर प्रसाद चैधरी, प्रो. मोहन कुमार, प्रो. विश्वमोहन प्रसाद चैधरी, प्रो. सुदिष्ट कुमार कर्ण, शिक्षक प्रतिनिधि सत्यनारायण दास, प्रो. रामप्रमोद राय, मनोज कुमार ठाकुर व अतुल कुमार ठाकुर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।