बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यालय के कई जगहों पर जन्माष्टमी का आयोजन बडे ही धूमधाम से किया जा रहा है।बेनीपट्टी थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन हो रहे 18वां जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर सुबह में 108 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से अंबेडकर चौक होते हुए सरिसब स्थित पवित्र नदी बछराजा से जल से लेकर निकाली गयी। इस दौरान पूजा समिति की ओर से निकाले गये राधा-कृष्ण की झांकी की भी रैली निकाली गयी। कलश यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के द्वारा की गयी। वहीं इस दौरान विधायक ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आर्शिवाद लिया। पूजा समिति के रामकिशोर झा ने बताया कि जन्माष्टमी की रात भक्तों के लिए देवी जागरण की भी व्यवस्था की गयी है। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा, पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नथूनी राम,पूजारी गंगा प्रसाद यादव,पंकज झा,विनीत कुमार,ललन कुमार,विजय कुमार झा,कृष्ण कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे।