नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पत्रकार अमृता राय ने शादी कर ली है।अमृता राय ने शादी की खबर को अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे लोग आज हिंदू रिति-रिवाज से शादी कर ली है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पत्रकार अमृता के मधुर संबध का हाल ही में खुलासा हुआ था।उसी समय दिग्विजय सिंह ने अपने संबध को स्वीकारते हुए कहा था कि समय पर वे लोग शादी कर लेंगे।दिग्विजय सिंह की पत्नी का कुछ ही वर्ष पूर्व देहांत हो गया था,वहीं पत्रकार अमृता राय ने अपने पहले पति वरीय पत्रकार आनंद प्रधान से हाल ही में तलाक लेकर दूसरी शादी की है।दिग्विजय सिंह के बेटे की भी हाल ही में शादी हुई है।