लखनऊ।लंबी उम्र के लिए लोग ना जाने क्या-क्या नहीं कर जाना चाहते है,मगर मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र के आजमगढ के 110 वर्षीय रामहर्ष राम को उम्र इतनी तकलीफ दे रही थी कि शनिवार की सुबह मुंबई जा रहे गोदान एक्सप्रेस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।ममरखापुर निवासी रामहर्ष राम का पुरा परिवार भरा-पुरा नाती -पोतो से भरा हुआ था,लेकिन बढती उम्र में होने वालें बिमारी से वे खासे परेशान रहते थे।अक्सर भगवान से अपने लिए मौत मांगते रहते थे।वहीं रामहर्ष राम के इस कदम से गांव के लोग काफी सदमें में है।ग्रामीणों की माने तो वे लोग रामहर्ष के मृत्यु के बाद गाजे-बाजे के साथ उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया था।मगर ट्रेन के आगे जान देकर गांव वालों की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।