बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः आसन्न विधानसभा चुनाव से पूर्व ही बेनीपट्टी पुलिस अवैध शराब कारोबारियों को ध्वस्त करने में लग गयी है।जगह-जगह सूचना तंत्र को मजबूत कर ऐसे नेटवर्क के पीछे पडकर कार्रवाई करने में जुट गयी है।बुद्धवार की देर रात बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलिया गांव से तीन शराब कारोबारियों को 400 ग्राम के लगभग 41 देशी शराब के डिब्बें के साथ पकड कर जेल भेज दिया।पकडे गये कारोबारियों में सुरज महतो,घनश्याम महतो व तपेश्वर महासेठ को लगभग 16 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त सभी अवैध कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।मौके पर अनि वीरेंद्र कुमार,सूर्यनाथ तिवारी,रामाशंकर तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद थे।