बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः प्रखंड के त्यौंथा पंचायत भवन पर गुरुवार को विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत पेंशन योजना की राशि का वितरण किया गया।राशि वितरण मुखिया प्रीतम यादव अपने देखरेख में करा रहे है।पंचायत सचिव रामबहादूर यादव ने बताया कि पंचायत में लगभग 700 लाभूकों को हर मद के हिसाब से राशि दी जा रही है।वृ़द्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांगता पेंशन सहित सभी मदों में राशि दी जा रही है।जानकारी हो कि गत तीन दिन पूर्व पेंशन सहित अन्य योजनाओं को लेकर पंचायत के सैकडों लोगों ने भंडारी चैक पर पथ जाम किया था।मौके पर उपमुखिया रीता देवी सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।