नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व बने महागंठधन को करारा झटका गुरुवार को लखनऊ से लगा है।समाजवादी पार्टी महागंठबंधन दलों के सीट बंटवारे से नाराज अब बिहार में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लडेगी।गुरुवार को सपा के संसदीय बोर्ड के मिटिंग में हुए निर्णय के संबध में जानकारी देते हुए रामगोपाल यादव ने इसकी घोषणा की।माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बिना पूछे ही राजद-जदयू ने सीट बंटवारा कर सपा को महज तीन सीटें दी थी,जिसके बाद लालू ने अपने कोटे में से दो सीटें ओर सपा को देने की घोषणा की थी।पांच सीट मिलने के बाद भी सपा के बिहार इकाई नाखुश दिख रहा था।वहीं महागंठबंधन से बाहर जाने के बाद जदयू की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है।प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव को मनाने में लगे हुए है।जल्द ही मामला सुलझा लिया जायेगा।वहीं सूत्रों कि माने तो पटना में हुए स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को खास चेहरा बनाने से सपा नाराज चल रही थी।इसी कारण से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पटना की रैली में नहीं पहुंचे थे।