राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के एकमात्र ब्राह्मण चेहरा पूर्व सांसद रघुनाथ झा ने गुरुवार को पार्टी के सभी पद व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।रघुनाथ झा के इस्तीफे से राजद को करारा झटका लगा है।बेतिया के खास चेहरा के तौर पर पहचान बनाने वालें रघुनाथ झा के राजद से अलग होने से पार्टी को विधानसभा चुनाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है।सूत्रों कि माने तो रघुनाथ झा के सपा में जाने के कयास लगाये जा रहे है।वैसे रघुनाथ झा अभी तक किसी भी दल में जाने की घोषणा नहीं की है।