बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: विकास से वंचित करहारा पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने बुद्धवार के सुबह सात बजे बेनीपट्टी-सीतामढी पथ के सोईली चैक के समीप रोड पर बांस-बल्ला एवम् पथ पर दरी डालकर रोड जाम कर दिया है।एसएच-52 पथ के जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।पथ के दोनों किनारों पर छोटे-बडे वाहनों की कतारें लग गयी है।ग्रामीणों की मांग है कि करहारा पंचायत में आजादी के कई दशक गुजर जाने के बाद भी पूरे पंचायत में बिजली की आपूर्ति ना ही गांव में ग्रामीण सडक का निर्माण कराया गया है।लोगों को आज भी खाट पर डालकर मुख्य पथ पर आना पड रहा है।उग्र ग्रामीणों ने स्थानीय जदयू विधायक शालीग्राम यादव एवम् सांसद हुक्ुमदेव यादव के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे है।जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर प्रभारी बीडीओ अरुण कुमार यादव व एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा दल-बल के साथ सोईली पुल पर पहुंच कर ग्रामीणों से मांग पत्र लेकर जिला प्रशासन को देने की बात कहीं,लेकिन उग्र ग्रामीणों ने प्रशासन की बात न मानते हुए जामस्थल पर जिला पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अडे हुए है।प्रशासन के द्वारा कई बार वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद भी जामकर्ता टस से मस नहीं हो रहे है।दूरभाष पर एसएचओ ने बताया कि जामकर्ताओं से बात करने का प्रयास किया जा रहा है।वरीय अधिकारी को इस संबध में सूचना दी गयी है।समाचार प्रेषण तक बेनीपट्टी-सीतामढी पथ पर जाम लगा हुआ है।