बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः परजुआर के संस्कृत पाठशाला परिसर में यूपीएससी में सफल हुए आशुतोष मिश्रा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया भगवानजी झा ने कहा कि आशुतोष मिश्रा ने परजुआर पंचायत का ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है।श्री झा ने कहा कि आशुतोष ने गरीबी में भी आईपीएस बनकर ये दिखा दिया कि प्रतिभा बडे लोग एवम् छोटे लोग में फर्क नहीं देखती है।मेहनत कर हर गरीब का बच्चा डीएम व एसपी बन सकता है।वहीं अरेर एसएचओ संजय कुमार ने यूपीएससी में सफल आशुतोष के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें थाना क्षेत्र ही नहीं जिले का गौरव बताया।वहीं अन्य बच्चों को भी बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर उंचे ओहदे पर जाने की अपील की।वहीं आशुतोष मिश्रा ने अपनी सफलता का पुरा श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि उन्हें गरीबी की चिंता एवम् खानदान के लिए कुछ अच्छा करने की ललक पैदा हुई।जिसमें उनकी मां हीरा मिश्रा की भूमिका सराहनीय है।इससे पूर्व आगत अतिथियों ने आशुतोष मिश्रा को पाग-दोपटा से सम्मानित किया।जानकारी दें कि वर्ष 2015 में परजुआर के बेहद गरीब लक्ष्मण मिश्रा के घर में पैदा आशुतोष मिश्रा ने यूपीएससी में 382वां रैंक लाकर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया।मौके पर सुमन कुमार झा,रिजकांत मिश्र,परमानंद मिश्र,शिवदेव झा,नगवास मुखिया रिक्की सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post