बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःपुलिस के लापरवाही के कारण इन दिनों क्षेत्र में बाईक चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो गयी है।बावजूद पुलिस एक भी घटना का उद्भेदन करने में नाकाम दिख रही है।पुलिस के नाकामी के कारण बाईक धारकों में बाईक की सुरक्षा को लेकर उहापोह बनी हुई है।बाईक चोरी का सक्रिय गिरोह इन दिनों बेखौफ होकर सरकारी कार्यालयों,बैंक परिसर सहित मंदिर परिसरों में लगे बाईक को निशाना बना रही है।रविवार को एक बार फिर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ स्थित मंदिर परिसर के बगल से अनिकेत कुमार का स्पैलेंडर बाईक को गिरोह के लोगों ने पल भर में उडा दिया।जानकारी दें कि इससे तीन दिन पूर्व ही प्रखंड पथ स्थित जनकल्याण मंच के कार्यालय का ताला तोडकर उक्त गिरोह के लोगों ने योगी नाथ मिश्रा की भी बाईक को गायब कर दिया था।वहीं इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय परिसर से परकौली के युवक की भी बाईक की चोरी हो गयी,वहीं शाहपुर के काशीनाथ झा मंगल के द्वारा बिक्री किये गये बाईक की भी चानपुरा गांव से चोरी हो गयी थी।चोरी की घटना का आलम ये है कि गत एक माह के भीतर लगभग आधे दर्जन बाईक की चोरी बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से हो चुकी है।लेकिन एक भी मामलों का पुलिस अभी तक उद्भेदन नहीं कर सकी है।देखा जाय तो पुलिस के नाकामी के कारण बाईक धारक उक्त गिरोह से परेशान दिख रहे है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी कांडो का विवेचना चल रही है,जल्द ही उक्त गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जायेगा।