बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः बनकट्टा पंचायत के दामोदरपुर गांव के मुक्तेश्वर झा की पत्नी सोनदाई(60) की मृत्यु मंगलवार की सुबह विषैले सांप के काटने से हो गयी है।घटना के संबध में परिजनों ने बताया कि सुबह में आंगन को लीपने के क्रम में बिल से अचानक सांप निकल कर हाथ में काट लिया।उपरांत पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां दवा की कमी होने के कारण पीडिता को बेनीपट्टी के ही निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया,जहां मृत्यु हो गयी।घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया किरण देवी ने की है।