बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः त्यौंथ पंचायत के मुखिया के द्वारा की गयी योजनाओं में कथित अनियमितता की जांच की मांग को लेकर पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के भंडारी चैक पर बांस-बल्ला लगाकर पथ को घंटो जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीण बिहार सरकार ,प्रशासन व पंचायत के मुखिया के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे.ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के योजनाओं में मुखिया की मनमानी चल रही है।मुखिया अपने चहेतों को उम्र नहीं होने पर भी पेंशन योजना में नाम देकर राशि का भुगतान करा रहा है,वहीं अन्य लाभूकों को भुगतान नहीं कराया जा रहा है।वहीं अपने पतोहू को पद का दुरुपयोग कर सेविका में चयन करा लिया।जबकि विभाग में ऐसा कोई निर्देश नहीं है.ग्रामीण वृद्धावस्था पेंशन भुगतान,बेनीपट्टी-हरलाखी पथ का निर्माण,सोलर लाईट अधिष्ठापन की जांच,पंचायत में किये गये पीसीसी कार्य की जांच,कूपन से वंचित लोगों को कूपन वितरण,चापाकल वितरण की जांच,चहुटा मध्य विद्यालय प्रभारी रामसागर यादव के द्वारा 30 लाख गबन की जांच,आंगनबाडी केंद्र संख्या-268 पर मुखिया पतोहू को हटाकर अन्य आवेदिका को बहाल करने सहित 17 सूत्री मांगो को लेकर पथ जाम कर दिया था।उधर जाम की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं से बातचीत की।लेकिन स्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर ग्रामीण डटे रहे।काफी देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार जामस्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं की सभी मांगो पर कार्रवाई देने का आश्वासन देकर लगभग चार घंटो के बाद जाम हटवाया।प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सभी मांगो पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।मुखिया व पंचायत सचिव के दोषी होने पर कार्रवाई तय है।इधर बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के घंटो जाम होने से पथ के दोनों भाग वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी।सुबह-सुबह कार्य पर जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।जाम करने वालों में पंचायत के सरपंच वशिष्ठ नारायण झा,उपमुखिया रीता देवी,शिवजी पासवान,राकेश यादव,नीलम देवी,मीरा देवी,सविता देवी,चंदा देवी,हरि यादव,कैलाश यादव,जीतन साह,जोगीन्द्र राम,पप्पू कुमार,संतोष कुमार,मिथिलेश यादव सहित सैकडो लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post