बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः थाना क्षेत्र के कटैया गांव स्थित बछराजा नदी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों के नदी में नहाने के क्रम में एक लावारिश टीवीएस बाईक बरामद की गयी।ग्रामीणों के द्वारा उक्त बाईक को नदी से निकालकर पुलिस को सूचना दी गयी।बेनीपट्टी थाना पुलिस बाईक के बरामदगी की सूचना पर कटैया पहुंच कर लावारिश बाईक को कब्जें में कर थाना ले आयी।बाईक संभवतः चोरी की प्रतीत हो रही है।बाईक का नम्बर प्लेट,बैट्री सहित अन्य उपकरण खोल लिया गया है।बाईक सफेद रंग की है।जिस पर सिर्फ चेचिस नम्बर अंकित है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस चेचिस नम्बर के आधार पर बाईक के संबध में जानकारी जुटा रही है।जल्द ही बाईक के संबध में खुलासा कर दिया जायेगा।