बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः त्यौंथ पंचायत के मुखिया प्रीतम यादव पर पौआम के रंजीत कुमार यादव ने हथियार के बल पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत त्यौंथ के मुखिया के द्वारा विभिन्न योजनाओं में की गयी कथित अनियमितता पर निर्धारित 31 अगस्त को भंडारी चैक पर रोड जाम करना था।मुखिया को इस बात की जानकारी होते ही सोमवार की सुबह पांच बजे दलान पर अपने भाई उतिम यादव के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा।मुखिया अपने हाथ में पिस्तौल रखा हुआ था,वहीं उसके भाई के हाथ में छूरा था।उन्होनें रोड जाम करने पर अंजमा भुगतने की धमकी दी।वहीं फरियादी ने मुखिया पर नौकरी देने के नाम पर चालीस हजार रुपये ठगने का भी आरोप लगाया है।सूत्रों के अनुसार उक्त आवेदन पर बीडीओ ने भी थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने की अनुसंशा कर दी है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।फिलहाल वे थाना से बाहर है.आने पर मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।वहीं मुखिया प्रीतम यादव ने बताया कि कुछ लोग उन्हें बेवजह फंसाना चाहते है।उनका इस मामले में किसी भी प्रकार का हाथ नहीं है।अनियमितता हुई है तो पदाधिकारी जांच करेंगे।धमकी देने का आरोप पुरी तरह निराधार है।