बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अनुमंडल मुख्यालय में गैस की आपूर्ति की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया।धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विकास कुमार झा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर ढोंग कर रहे है।उन्हें इस बात की चिंता नहीं कि लोगों के घरों में सस्ते दामों पर गैस मुहैया हो सके.वहीं एमएसयू के सदस्य मीनू पाठक ने प्रशासन से अविंलब गैस आपूर्ति कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन पूर्व की भांति गैस वितरण नहीं कराती है तो एमएसयू के साथ सभी घरों की महिलाएं सडकों पर उतरेगी।वहीं श्रीमति पाठक ने गैस की आपूर्ति अनुमंडल मुख्यालय में लगभग एक वर्ष से नहीं होने पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि में जनता के हितों को पुरा करने की ललक ही नहीं है।जनता एक वर्ष से गैस के लिए दर-दर भटक कर कालाबाजारियों के हाथों शोषण होने को मजबूर है,लेकिन लोगों को गैस की आपूर्ति नहीं करायी गयी.वहीं सचिव आशीष झा चुन्नु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये धरना आन्दोलन की शुरुआत है,जल्द ही मुख्यालय में गैस की आपूर्ति नहीं की गयी तो एमएसयू बेनीपट्टी में अपना आन्दोलन तेज करेगी।इससे पूर्व एमएसयू के सदस्यों ने पुराने बीएसएनएल कार्यालय स्थित संगठन के कार्यालय से हुजुम बनाकर नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल तक पहुंची।इधर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर डीसीएलआर ने संगठन के नेताओं से सफल वार्ता कर दस दिनों के भीतर गैस आपूर्ति कराने के आश्वासन देकर धरना को खत्म कराया।धरना कार्यक्रम में विनीत कुमार,जग्गनाथ महथा,विभूति झा,अब्दूल अल्लाम,शशांक शेखर झा,मंजीत कुमार,पंकज कुमार,राजा कुमार,प्रवीण कुमार,शेखर झा सहित सैकडों लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post