साहरघाट(मधुबनी)।धीरज कुमारः प्रखंड क्षेत्र के सभी साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों ने अपनी मांग को लेकर काला बिल्ला लगा सरकार के प्रति विरोध जताते हुये आक्रोश व्यक्त किया। बताते चले कि प्रेरक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रेरकों की एक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सभी कर्मी ने अपने बांह पर काला बिल्ला लगा विरोध जताया. वहीं संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि आज के इस महगांई के दौर में हमलोगों को सरकार द्वारा जो मेहनताना दी जा रही है, वो कतई न्यायपूर्ण नहीं है. सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिस प्रकार हमें कार्य दिया गया है, उस तरह हमें संतोषप्रद सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिये. आज भारत का हर गांव शिक्षित के रुप में खड़ा हो रहा है. महिलाएं भी आज घर से बाहर निकल साक्षर बन सामज व अपने परिवार को भलिभांति चलाने में सक्षम हो रही है. जिसका सारा श्रेय हम प्रेरकों को जाता है. इतना ही नहीं गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, जिसका कारण है कि हमने जनता को मतदान के प्रति जोर शोर से जागरुक करने का काम किया है, फिर भी हम कर्मियों को उपेक्षित रखा जाना कहां का न्याय है. इसलिये हम आज एकजूट है और अपना हक हम किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी एकजूट हो 10 अगस्त को पटना के कारगिल चैक पर धरना में भाग लेकर अपनी मांग को सरकार के पास रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं बैठक में सेवा नियमित व स्थायी करने, नियमित वेतन लागू करने एवं शिक्षा व साक्षरता मे समानता करने सहित अन्य मांगो पर चर्चा परिचर्चा किया गया. मौके पर दिनेश पासवान, पिताम्बर गुप्ता, विजय कुमार मिश्र, रामकिशोर साह, ललिता देवी, ममता कुमारी, सुनीता कुमारी, सीता कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, भोगी राम, माला कुमारी, गीता कुमारी, सुनिल कुमार, रुबी कुमारी व रामबरन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।