साहरघाट(मधुबनी)।धीरज कुमारः बच्चों का प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है. परिवार में जो संस्कार प्रारंभिक जीवन में बच्चों दिया जायेगा. वो संस्कार ही बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ना सिखायेगा. इसलिये गांधी जी का सपना था कि हमारा देश पूरी तरह स्वच्छ हो जिससे बिमारी हमारे आसपास नहीं फैले. उन्हीं के सपनों को हमें स्वच्छता अभियान चला साकार करने की जरुरत है. ये बातें अवकाश प्राप्त शिक्षक रामकिशोर ठाकुर ने प्रखंड के उच्च विद्यालय उतरा में स्काउट व गाईड द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के मौके पर कहीं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह हर महिने में एक बार फैले गंदगी को साफ सफाई के लिये जागरुक्ता रैली निकाल टोले मुहल्ले में घूम-घूम कर स्वच्छता अभियान का संदेश लोंगो तक पहुंचाना चाहिये. जिससे आम लोगो को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक कर साफ सफाई हेतु प्रेरित भी किया जा सके. भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी को नमन करते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि जो शिक्षा, संस्कार, जीवन का आधार व नम्र बनाना नहीं सिखावें, वहां शिक्षा ग्रहण नहीं करना चाहिये. बच्चों का मस्तिष्क कोमल होता है. अतः शिक्षकों को चाहिये कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ सम्मान भी दें. ताकि यही बच्चें  भविष्य में देश व आपका नाम रौशन करें. बतातें चले कि स्वच्छता अभियान का संदेश लोंगो तक पहुंचाने के लिए गाईड कैप्टन चित्ररेखा कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. जो उतरा, बसवरिया, साहरघाट, मुखियापट्टी व लोमा गांव का परिक्रमा कर बच्चों ने स्वच्छता का नारे लगाये व साफ सफाई की. वहीं स्काउड गाईड के जिला आयुक्त केशव कुमार ने कहा कि बच्चों में शिष्टाचार व स्वाबंलबन बनाने हेतु यह प्रशिक्षण दिया जाता है. मौके पर एचएम जगदानंद प्रतिहस्त, बलराम पासवान, पूण्यदेव(ललन), विकास कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, नेहा कुमारी, कविता कुमारी व काजल कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post