हरलाखी(मधुबनी)।प्रखंड क्षेत्र के मंगराहठा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक 18 वर्षिय युवक बुरी तरह झुलस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को बिजली मिस्त्री सोनु कुमार ने शट डाउन लेकर स्थानीय यसवंत कुमार मिश्र का फ्यूज जोड़ने के लिये पोल पर चढ़ा। मिस़्त्री पोल पर चढ़ जैसे ही तार में फ्यूज जोड़ने लगा। वैसे ही लापरवाह बिजली विभाग तार में बिजली दौड़ा दी व पोल पर चढ़े युवक बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया। जहां आनन फानन में मिस्त्री को साहरघाट निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुये स्थानीय जनवितरण प्रणाली के विक्रेता प्रमोद कुमार झा ने लापरवाह कर्मियों पर वरीय अधिकारी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। खबर प्रेषण तक मिस्त्री की हालत नाजूक बतायी जा रही है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ सुधांशु कुमार से दुरभाष पर संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।