मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार: प्रखंड क्षेत्र के उतरा व पिहवाड़ा सीमांतर चौर के नहर में एक अज्ञात युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह जब कोसी नहर में दस से पंद्रह की संख्या में कुत्ता भुंकने लगा तो उसी दौरान कुछ किसान जो खेत में काम कर रहे थे।. इनलोगों को कुछ गलत तत्व होने का शक हुआ. जब नहर के पास जाकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा था और मृत्यु के काफी दिन होने की वजह से लाश से दुर्गंध आ रही थी. जैसे ही यह खबर आम हुई उतरा, बैंगरा, पिहवाड़ा समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों की हुजूम मृत व्यक्ति को देखने के लिये उमड़ पड़ा. वहीं शव को देखने से संभवतः अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छूपाने के मकसद से चेहरे पर तेजाब डाल दी थी। मृतक का चेहरा पूरी तरह जल चूका था व आखें भी बाहर आ चूकी थी. साथ ही एक हाथ में एक उंगली भी काटा लिया गया था. वहीं जानकारों के अनुसार युवक के चेहरा पर तेजाब डालने से पूर्व उसकी निर्मम हत्या की गयी है और यह हत्या कहीं बाहर कर यहां शव को लाकर डाल दिया गया है. तत्पशचात इसकी सूचना स्थानीय साहरघाट पुलिस को दी गयी और सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच गहन जांच पड़ताल शुरु कर दी व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया.
खबर प्रेषण तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि शव के शिनाख्त के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा घटना की जांच की जा रही है।