मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार:प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विधालय पोखरौनी मेें एचएम सरोज कुमार की अध्यक्षता में छात्रों के बीच मुख्यमंत्री साईकिल योजना के तहत राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश बैठा व सेवानिवृत शिक्षक रामकिशोर ठाकुर ने राशि बच्चों को अपने हाथों से दी. इस दौरान संबोधित करते हुऐ बीईओ श्री बैठा ने कहा कि बच्चों में बेहतर विकास के लिये साईकिल दी जाती है. जिससे आप बच्चों को पढ़ने के लिए पांव पैदल नहीं जाना पड़े. आज बिहार विकास की ओर खासकर शिक्षा की ओर काफी तेज गति से अग्रसर कर रही है. बस अपने समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहयोग देने की आवश्यकता है. वहीं सेवानिवृत शिक्षक श्री ठाकुर ने बच्चों को कहा कि अपने देश पूर्वजों का जो सम्मान नही करते वो सच्चे इंसान नही है. खासकर आज के इस बदलते परिवेश में बेटियां भी हर क्षेत्रों में इस समय आगे व कटिबद्ध दिख रही है. आज की लड़कियां भी रामायण काल की सीता, गार्गी महाभारत की द्रोपदी से प्रेरित हो अंतरिक्ष सहित अन्य क्षेत्र में भी अपनी अहम भागेदारी दी है। प्रेरणा ले आज भी हर क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं श्री ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों से अपनी अपनी बेटियों को अनिवार्य रुप से पढ़ाने को प्रेरित करते हुये अपने हाथों से 231 छात्र व छात्राओं को मुख्यमंत्री साईकिल योजना की राशि वितरित की. साथ ही आतिश कुमार, रामजी राम, छोटी कुमारी, रंगीली कुमारी, रीतू कुमारी व जूही कुमारी सहित अन्य बच्चों ने कहा कि घर से पैदल चलने में विद्यालय पहुंचते काफी देरी हो जाती थी, पर अब साईकिल से ससमय विद्यालय पहुंच अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में सहुलियत होगी। मौके पर पूर्व सरपंच महेंद्र राय, सरोज कुमार, पवन कुमार, किरण कुमारी, अंजू देवी, रेखा कुमारी, धर्मवीर कुमार, विष्णुदेव राय, विजय कुमार साफी व पंसस प्रमीला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।