बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:दामोदरपुर गांव स्थित बछराजा नदी पर लगभग पांच वर्ष पूर्व बना आरसीसी पुल पानी के तेज बहाव में कटाव कर चूका है।पुल के कटाव होने से बेनीपट्टी प्रखंड से बिस्फी प्रखंड सहित कई गांवो का सडक संपर्क भंग हो गया है.पुल के कटाव की जानकारी होने पर ग्रामीण कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान विभागीय जेई के साथ पुल पर पहुंच कर पुल को बचाने में जुट गये है।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आवागमन चालू करने का फिलहाल प्रयास किया जा रहा है।पुल के मुहाने पर बने गडढंे को ईंट के टूकडे से भरने का प्रयास किया जा रहा है।जानकारी दें कि सावन में बेनीपट्टी के आलाधिकारी व पुलिस के जवान इस पुल से ही बिस्फी के भैरवा मंदिर तक पहुंचते है।ऐसे में पुल से आवागमन का बंद होना लोगों के साथ-साथ पदाधिकारियों के लिए भी मुसीबत बन जायेगी।ग्रामीण कालिसचंद्र झा कन्हैया,दुर्गानंद झा,सचितानंद झा,गौडीशंकर झा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल लगभग डेढ वर्ष पूर्व ही ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चूका था,विभाग किसी तरह ईंट व मिट्टी डलवा कर आवागमन चालू किया हुआ है।पानी के तेज बहाव होने पर किसी दिन बडी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।जानकारी दें कि उक्त पुल का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व लगभग 25 लाख की लागत से कराया गया था।सूत्रों कि माने तो विभाग के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर लूटखसोट किये जाने के कारण पुल निर्माण के साढे तीन वर्षो में ही टूटने के कगार पर जा पहुंचा है।ग्रामीण कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग को कई बार पुल निर्माण के लिए पत्राचार किया जा चूका है,मंजूरी नही मिल पाने के कारण पुल का निर्माण नहीं हो पाया है,फिलहाल आवागमन को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।